ताज़ा प्रविष्ठिया :


विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, July 25, 2010

सुसाइड /आत्महत्या


सुसाइड /आत्महत्या ..आज जिधर देखो यही सुनायी दे रहा है की बच्चे ने माँ बाप द्वारा ड़ॉट दिए जाने पर सुसाइड कर ली, या फिर गर्ल फ्रेंड ने प्यार में धोखा दिया, तो आत्म हत्या कर ली, या फिर लड़की ने प्यार का निवेदन ठुकराया तो आत्मा हत्या कर ली. टीवी पर मनपसंद कार्यक्रम नहीं देखने दिया तो इस बात पे आत्मा हत्या कर ली....या परीक्षा में फेल हो गए तो खुद कि जान ले ली. क्या एक परीक्षा में फेल होना या एक लड़की द्वारा ठुकराया जाना या फिर एक टीवी प्रोग्राम अपनी पसंद का ना देख पाना आत्म हत्या करने के रास्ते पर ले जाये ऐसा होना चाहिए????

क्या आज जिंदगी इतनी सस्ती हो गयी है, कि एक जरा सी बात पर कोई भी आत्म हत्या करने पे उतारू हो जाता है.
पेपर में एक खबर पढ़ी:- “ गर्ल फ्रेंड के पिता ने किसी बात पे थप्पड़ मार दिया तो लड़के ने आत्महत्या कर ली. इस बात पर सोचने को मजबूर हो गयी मैं.
आज कल के बच्चो को माँ बाप क्या सिखा रहे है? जरा जरा सी बात किसी बच्चे से सहन नहीं होती. और एक जरा सी बात जान देने के लिए उकसा देती है इन आज कल के बच्चो को.
लेकिन बच्चे ही नहीं बड़े भी इसीप्रकार के कृत्य करने पर उतारू है. दो तीन दिन हुए टीवी पर समाचार देखते हुए पता लगा कि एक एस ड़ी ऍम ने आत्मा हत्या कर ली.
मैंने पहले इस बात पे इतना गौर नहीं किया..मगर जब आज एक परिचित ने मुझे फोन किया और बताया कि वो मेरी दोस्त के पिता थे और उनका पार्थिव शरीर आज लाया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद, तब बहुत दुःख हुआ. पहले एक पल को दुःख हुआ था, मगर अब दूसरी दोस्तों को भी बताया कि ऐसा हो गया है.
मतलब आज कल इन घटनाओ को सुनना और पढना इतना आम हो गया है कि हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है ..क्यों कि हम सब अपनी जिंदगी में व्यस्त होते है. अगर कोई फर्क पड़ता है तो वो उस वक्त जब हमें उस इंसान के बारे में ये पता लगता है कि वो हमारी पहचान का था. तब दुःख होता है कुछ दिन और फिर सब वही पहले जैसा हो जाता है. हम फिर से अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते है.

क्यों आज कल कोई किसी कि कोई बात सुनना नहीं चाहता है..जरा सा घर में माँ बाप कुछ कह दे या कोई कुछ कह दे सब जान देने को आतुर हो जाते हैं. क्या हमारा आने वाला कल इतना कमजोर हो गया है जो जरा भी सहनशीलता नहीं रखता है.फिर हम एक मजबूत कल कि उम्मीद कैसे कर ले इन कमजोर दिल के कल के कर्णधारों से.
क्या हमारा या हर माँ बाप का फ़र्ज़ नहीं बनता है कि इनको सहन शील बनाये ..और किसी भी बात पे तुरन्त मरने का ना सोचे ये सिखाए उस बात का मुकाबला हिम्मत से करे ये समझाए.
कल का भविष्य कमजोर कमजोर नहीं मजबूत हाथो में सौपने का फ़र्ज़ हर माँ बाप का है ..इसलिए उनको ही पहल करनी होगी अपने बच्चे में आत्मविश्वाश जगाने की और आत्मा हत्या जैसा रास्ता कायर अपनाते है ये सिखाने का काम भी माँ बाप ही अच्छी तरह कर सकते है. बच्चे का मानसिक तौर पर मजबूत बनाये न कि कमजोर मानसिकता का इंसान .इसके लिए बच्चे को हर परिस्थिति से निपटना सिखाना होगा ही,
तभी एक मजबूत कल कि परिकल्पना साकार हो सकेगी.
टाइम..१०.३० pm......२०/७/१०

Friday, July 9, 2010

औरत..अस्तित्व का प्रश्न


सुबह सुबह अखबार पढ़ने के लिए आज जब बैठी, पन्ना दर पन्ना एक निगाह डालते हुए अंदर के पन्ने तक पहुंची. अचानक एक खबर पर जा कर निगाह मेरी अटक गयी , जो की लिंग परिवर्तन से सम्बंधित थी. ऐसा नहीं था की आज से पहले लिंग परिवर्तन की कोई घटना पेपर मे न पढ़ी हो, मगर इस बार जो कारण पेपर में मैंने पढ़ा वो मेरे लिए बहुत चौकाने वाला था.खबर कुछ इस प्रकार थी कि –“ घर वालों के दवाब में आकर शादी न करनी पड़े, इसलिए एक महिला ने अपना लिंग परिवर्तित करा लिया.उस महिला के अनुसार इस पुरुष प्रधान देश में कोई भी महिला अपनी मर्ज़ी से बिना शादी किये नहीं रह सकती है. अगर वो शादी न भी करना चाहे तो उसे घर वालों के दवाब में आकर सिर्फ इसलिए शादी करनी पड़ती है क्यों कि घर वालों को समाज का डर सताता रहता है, कि उनकी बहन या बेटी अगर शादी नहीं करेगी तो समाज क्या कहेगा या समाज में तरह तरह कि बातें न फैले. इसलिए वो लड़की के मर्ज़ी के बगैर जबरदस्ती समाज के दर से उसकी शादी करा देते है. अतः उसने परिजनों को बिना सूचित किये अपनी मर्ज़ी के मुताबिक जिंदगी जीने के लिए अपना लिंग परिवर्तित कराया ताकि वो बिना किसी पुरुष के सहारे आराम से अपनी जिंदगी जी सके.

इस घटना से मैं ये सोचने पर मजबूर हो गयी की ये घटना समाज का मार्गदर्शन कर दिशा मे समाज को लेकर जायेगी? कहीं इस प्रकार की इक्छा रखने वाली लड़किया इस घटना से प्रेरित हो अपना लिंग परिवर्तन करा खुद को इस पुरुष प्रधान समाज का हिस्सा न बना ले. मैं इस घटना की समर्थक तो नहीं मगर इस घटना को लेकर संजीदा जरुर हूँ. उस लड़की की क्या मनोदशा रही होगी जिसने घर वालों के दवाब में आकर शादी न करनी पडे सिर्फ इसलिए अपनी पहचान ही बदलवाना उचित समझा. उसकी मनोदशा को मे समझने का एक छोटा सा प्रयास मैं कर ही रही थी की शाम होते होते एक और आम सी हो चुकी मगर महत्वपूर्ण घटना ने मुझे फिर सोचने पर मजबूर कर दिया .

हुआ ऐसा की शाम को मेरी एक परिचित से मेरी मुलाकात हुई , बोली दीदी मे कल छुट्टी पर रहूंगी.

मैंने कारण जानना चाहा पूछा : क्या हुआ ?

अपने पेट की (प्रेग्नेंट थी वो ) तरफ इशारा कर बोली :- इस चक्कर में

मैंने कहा :- सब ठीक तो है ??

वो बोली :- जरा चेक करना है

मैं बोलो :- वो तो आप यहाँ भी करा सकती हो ..

तो उसने कहा :- हां , यहाँ करा तो सकती हूँ, मगर मुझे कुछ और चेक करना है

मैंने फिर कहा :- लड़का है या लड़की ये पता करना है क्या??

उसने हाँ में सिर हिला दिया .

मैं एक दम अचंभित हो गयी .

मैंने उससे कहा:- क्या जरुरत है ऐसा कराने की ? और ऐसे भी ऐसा करना अपराध है.

तो वह बोली :- एक लड़की तो है ही मेरी और मेरी पड़ोसन ने उस जगह टेस्ट कराया था. लड़की थी.

मैं बोली:- थी मतलब अब नहीं है ?

वह बोली :- नहीं अब नहीं है.

मैंने फिर उसे समझाने के मकसद से कहा :- अगर एक औरत ही लड़कियों को जनम नहीं लेने देगी तो किसी और को या पुरुषों को क्या दोष देना.

इन दोनो ही घटनाओ से इस ओर इशारा होता है की हमारे समाज में औरतों की दशा किस कदर बदतर है. औरत ही जब सिर्फ पुरुष के वर्चस्व को मान दे रही है तो फिर उसी इस दशा के लिए हम किसी और पर दोषारोपण कैसे कर सकते है. सरकार या गैर सरकारी संगठन कितना भी कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का प्रयास कर लें , मगर चोरी छिपे ये घृणित कार्य आज भी समाज में हो रहा है और इसे करने वाली और करने वाली दोनो ही महिलाये है. जब तक एक-एक औरत अपना महत्व नहीं समझेगी तब तक कोई पुरुष भला उसे क्या महत्व देगा.

मैंने उस महिला को अपने स्तर से समझाया , मगर उसकी समझ में क्या और कितना आया ये तो वह ही जाने. मगर इन दोनो ही घटनाओ ने मुझे अवश्य दुखी कर दिया; की जहाँ एक ओर लड़किया अपने ही अस्तित्व को बरक़रार रखने के लिए खुद को एक अहम मुकाम तक लाना चाह रही है वहाँ महिलाये ही अपने अस्तित्व के साथ खिलवाड भी कर रही है.

फोटो साभार :- लिसा फित्तिपल्दी