आतंक फैलाना इनका काम और उसके बाद मुकद्दमा चलाना भारत सरकार का काम और फैसला सुनाना कोर्ट का काम ...उसके खिलाफ आवाज़ उठाना कुछ अपने ही तथाकथित मशहूर लोगो का काम ,
अब देखो ..याकूब मेमन को फांसी सुनाई गयी तो बड़े बड़े नाम आ गए उसके बचाव पक्ष में ...ये महान हस्तियाँ है
01- वृंदा_करात
02- प्रकाश_करात
03- शत्रुघ्न_सिन्हा
04- राम_जेठमलानी
05- महेश_भट्ट
06- शाहरुख_खान
07- अमिर_खान
08- सैफ_खान
09- नसीरुद्दीन_शाह
10- सलमान_खान
11- अरविंद_केजरीवाल
12- तिस्ता_सितलवाड
13- दिग्विजय_सिंग
14- लालू_यादव
15- नितीश_कुमार
16- अबु_आजमी
17- प्रशांत_भुषण
18- अससुद्दीन_ओवैसी
19- अखिलेश_यादव
20- आजम_खान
21- सचीन_पायलट
22- राहुल_राय
23- जनरैल_सिंहद
24- अलका_लांबा
25- आशुतोष
26- सागरिका_घोष
27- करिना_खान
28- सानिया_मिर्जा
29- अकबरूद्दिन_ओवैसी
30- शाजीया_इल्मी
31- अहमद_बुखारी
32- अभय_दुबे
33- रविश_कुमार
34- पुण्य_प्रसुन_बाजपेयी
35- ममता_बॅनर्जी
36- सिद्धारमैया
37-आशीष_खेतान
38- अग्निवेश
39- संजय सिंह
40- शकील_अहम
अब देखो ..याकूब मेमन को फांसी सुनाई गयी तो बड़े बड़े नाम आ गए उसके बचाव पक्ष में ...ये महान हस्तियाँ है
01- वृंदा_करात
02- प्रकाश_करात
03- शत्रुघ्न_सिन्हा
04- राम_जेठमलानी
05- महेश_भट्ट
06- शाहरुख_खान
07- अमिर_खान
08- सैफ_खान
09- नसीरुद्दीन_शाह
10- सलमान_खान
11- अरविंद_केजरीवाल
12- तिस्ता_सितलवाड
13- दिग्विजय_सिंग
14- लालू_यादव
15- नितीश_कुमार
16- अबु_आजमी
17- प्रशांत_भुषण
18- अससुद्दीन_ओवैसी
19- अखिलेश_यादव
20- आजम_खान
21- सचीन_पायलट
22- राहुल_राय
23- जनरैल_सिंहद
24- अलका_लांबा
25- आशुतोष
26- सागरिका_घोष
27- करिना_खान
28- सानिया_मिर्जा
29- अकबरूद्दिन_ओवैसी
30- शाजीया_इल्मी
31- अहमद_बुखारी
32- अभय_दुबे
33- रविश_कुमार
34- पुण्य_प्रसुन_बाजपेयी
35- ममता_बॅनर्जी
36- सिद्धारमैया
37-आशीष_खेतान
38- अग्निवेश
39- संजय सिंह
40- शकील_अहम
पर आज फिर पंजाब में गुरदासपुर में आतंकवाद का खेल खेला गया ..और हमारे सुरक्षाबल कर्मी भी शहीद हुए ..कई लोग भी मारे गए | अब कोई ये नहीं सोचता इन घटनाओं में जो निर्दोष मारे जाते है उनके घर वालों का क्या हाल होता होगा . जो सुरक्षा कर्मी इन आतंकवादियो के खिलाफ मुठभेड़ में शहीद हुए उनके घर वालो पे क्या बीत रही होगी . इस आतंकी हमले में एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह भी शहीद हो गए।आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उनके सिर में गोली लगी थी। वह ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे थे। अब ये मुठभेड़ ख़तम हो चुकी है और लगभग १० या १२ लोग मारे गए है |
अब इनके खिलाफ कोई नहीं बोल रहा की क्यों ये आतंकवादी घटनाये ये लोग अंजाम देते है ..पहले तो पकडे ही नहीं जाते और आगरा पकडे गए तो अक्सर बीसियों साल इनपर सरकारी खजाने खाली किये जाते है फिर ये किसी बहाने से या राजनितिक घटनाक्रम में छोड़ दिए जाते है या बच जाते है | अच्छा हुआ इस घटना में ४ आतंकवादी मारे गए और यही उनको उनके किये की सजा साथ की साथ भगवन ने दे दी. वरना फिर येही घटना क्रम शुरू होता ..पेशी , सुनवाई ,सजा फिर माफ़ी के लिए गुहार |
जो भी आतंकवादी हाथ लगे उसे साथ के साथ सजा देकर छुट्टी कर देनी चाहिए | और अब इन ४० लोगो से पूछना चाहिए की अब बोलो याकूब के साथ क्या बर्ताब किया जाये?
आज के घटनाक्रम में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को मेरी भरी हृदय से भावभीनी श्रृद्धांजलि , नमन उन वीरों को
tannnu (sakhi )singh ..... 5.09 pm...27/7/15
No comments:
Post a Comment